जीते जी लहराया
माँ भारती का परचम ,
मातृभूमि की रक्षा को
शहादत का तिरंगा ओढ़ लिया,
देशप्रेम और त्याग से
भेण्ड्री का कण-कण
गौरवान्वित किया।
हो वतन की राह में
वीर, धीर यहाँ का कण-कण
प्रेरणा हो शहादत आपकी
...
कुरुद विधानसभा के भाजपा के कार्यकर्ताओं और जनता के साथ मिलकर प्रधानमंत्री जी के जनप्रिय कार्यक्रम मन की बात को सुना, देशवासियों से जुड़कर हमें उद्बोधन देने के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का धन्यवाद।
लोकतंत्र में जनता की जीत और हार होती है, उम्मीदवार केवल एक प्रतीक है, कुरूद के विधानसभा में मिली जीत आप सभी कुरूद वासियों की जीत है, कार्यकर्ता भाई बहनों की जीत है, कुरूद में आयोजित आभार रैली में आप सभी से मिलकर आभार व्यक्त करने का अवसर प्राप्त हुआ,...
कुरूद विधानसभा क्षेत्र की जनता का साथ, कार्यकर्ता साथियों की मेहनत और विकास पर विश्वास ही जनादेश के रूप में परिवर्तित हुआ है , एक बार पुनः कुरूद की मिट्टी की सेवा का सौभाग्य प्रदान करने के लिए कुरूद विधानसभा क्षेत्र की जनता का कोटि-कोटि धन्यवाद।
Good governance with good intentions is the hallmark of our government. Implementation with integrity is our core passion.